Translate

News


3 comments:

  1. http://rojgarepost.com/rep/REPJob/694-National-Bureau-of-Plant-Genetic-Resources-Recruitment-2015

    ReplyDelete
  2. सौतेली मां के जुल्मों का शिकार और कुपोषित बच्ची की पीड़ा पर अमेरिका के कैलिर्फोनिया में इंजीनियर तपराज सिंह का दिल पसीज गया। उन्होंने बच्ची पर हुए जुल्मों की दास्तां अमर उजाला ई-पेपर में पढ़ी। उन्होंने सीएमओ डॉ. राजकुमार से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे बच्ची का पालन पोषण करना चाहते हैं।

    बिजनौर के गांव मंगोलपुरा निवासी तपराज सिंह अमेरिका के कैलिर्फोनिया में किसी कंपनी में इंजीनियर हैं। जिले में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना पर वह ई-पेपर के माध्यम से नजर रखते हैं। शुक्रवार को अमर उजाला ने चंदक क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी साढ़े चार साल की बच्ची कशिश पर उसकी सौतेली मां द्वारा किए गए जुल्मों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

    तपराज सिंह ने कैलिर्फोनिया में ही इस खबर को पढ़ा। उन्होंने शुक्रवार दोपहर सीएमओ डॉ. राजकुमार से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि मां की मौत के बाद बच्ची के साथ अन्याय हुआ है। वे बच्ची के इलाज, उसके पढ़ने लिखने और खाने-पीने में मदद करना चाहते हैं।

    बच्ची के बारे में अधिक जानकारी के लिए तपराज सिंह ने पोषण पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केके सिंह से भी बात की। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि तपराज सिंह का कैलिर्फोनिया से उनके पास फोन आया था। उन्होंने बच्ची की सभी तरह की मदद करने की बात कही है।

    ReplyDelete
  3. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुण्डली का आठवां घर अरिष्ट यानी मृत्यु एवं जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं को बताता है। इस घर में जो ग्रह बैठे होते हैं या इस घर के स्वामी कौन हैं और कहां बैठे हैं उसके अनुसार मृत्यु का आंकलन किया जाता है। हलांकि इसमें कई और चीजों को भी देखा जाता है लेकिन मोटे तौर पर ऐसा माना जाता है।

    ReplyDelete